बैठक में लिए प्रस्ताव [
14-01-2013]
बैठक में लिए प्रस्ताव
बैठक में लिए प्रस्ताव
बैठक में लिए प्रस्ताव नागौर माली समाज शहर न्यात की बैठक सोमवार को नया दरवाजा स्थित रघुनाथ मंन्दिर में रखी गई। बैठक में निर्वाचित कार्याकारी के अध्यक्ष व सदस्यों का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में समाज भवन में स्कूल काॅलेज के बच्चों को कम्प्यूटर व बेसिक शिक्षा की फ्री कोचिंग सुविधा का निर्णय लिया गया। बैठक में अघ्यक्ष लाभचन्द परिहार, उपाध्यक्ष गणेश सांखला, मांगीलाल भाटी, गोपीकिशन गहलोत, बसंत राज भाटी, हरेन्द्र सांखला, आदि ने विचार व्यक्त किए।बैठक में भवन किराया बढाने, लाइट व टेंट सामान खरीदने का प्रस्ताव लिया गया।
|