51 जोड़े बंधेगें परिणय सूत्र में [
13-01-2013]
51 जोड़े बंधेगें परिणय सूत्र में
51 जोड़े बंधेगें परिणय सूत्र में
मकराना माली समाज सामूहिक विवाह समिति (छह गांव) की बैठक अध्यक्ष रामप्रकाश तंवर की अध्यक्षता में रविवार को राज. चिकित्सालय मार्ग स्थित मालियों की धर्मशाला मे आयोजित हुई। जिसमें समाज के 15 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन का लेकर विचार विमारश् किया गया। समिति अध्यक्ष तंवर ने बताया कि 13 मार्च का होने वाले सम्मेलन के लिए 51 जोड़ो का लक्ष्य तय किया गया है। पंजीयन की अन्तिम तिथि 13 फरवरी निर्धारित की गई है। बैठक में मकराना, परबतसर, बिदियाद, बोरावड़, बड एवं कालवा के समाजबंधुओं ने भाग लिया। इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष हनुमान इंदौरा, गणपतलाल टांक, त्रिलोक सैनी, गीता सोलंकी, रामबाबु सांखला, रामगोपाल दगदी, कैलाष तंुदवाल, घनश्याम दगदी, वीर सिंह सोलंकी, धर्मचन्द सोलंकी सहित समाज के कई लोग उपस्थित थे।
|